Bhagalpur News: अपने शादी का कार्ड गैस सिलेंडर पर बैठ कर देख रहा था युवक, अचानक गिरने से हुई मौत, मचा हड़कंप
Bhagalpur News: भागलपुर में एक युवक की अचानक मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Bhagalpur man died- फोटो : news4nation
Bhagalpur News: भागलपुर जिला अंतर्गत विशनपुर जिछो पंचायत स्थित हरिजन टोला निवासी स्व प्रदीप दास का छोटा पुत्र प्रभाकर उर्फ छोटू की संदेहास्पद मौत हो गई। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार और आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया प्रकोष्ठ श्री विभूति सिंह के साथ साथ अन्य पदाधिकारी पहुंचे।
बता दें कि इस युवक की शादी आगामी 5 मई को बांका जिले के करहरिया गांव में होनी थी लेकिन अब खुशी मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू अपने शादी का कार्ड गैस सिलेंडर पर बैठा देख रहा था अचानक गिरा और फिर उठ न सका। संगठन के टीम द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है बहरहाल परिजनों में मातम छा गई है।
Bhagalpur balmukund kumar Report
Editor's Picks