Bhagalpur Gopalpur dam: भागलपुर जिला के नवगाछीया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में इसमालपुर और बिनटोली क्षेत्रों में बांध की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश और कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने किया, जिसमें मरम्मत कार्य में लगे कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
2.75 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य
अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश ने बताया कि इस समय बाँध की मरम्मत का कार्य 2.75 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है। बाँध के कटे हुए हिस्से की मरम्मत के लिए विभागीय टेंडर प्रक्रिया भी जारी है। इस परियोजना के तहत बाँध के कमजोर हिस्सों को बाढ़ से हुए नुकसान के बाद बोल्डर कैरेटिंग के माध्यम से बहाल किया जा रहा है।
स्पर संख्या 6N पर मरम्मत कार्य
कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल स्पर संख्या 6N के नोज और डाउन स्टीम मछली हट्टा क्षेत्र में बोल्डर कैरेटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह कार्य निर्धारित समय सीमा के अनुसार मई महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बरसात आने से पहले सभी मरम्मत कार्य समाप्त हो सके और बाँध को फिर से मजबूत किया जा सके।
बाढ़ से क्षतिग्रस्त बांध की बहाली
बाढ़ के दबाव में बांध टूटने के बाद से इस क्षेत्र में स्पर की मरम्मत का कार्य चल रहा है। बोल्डर कैरेटिंग के माध्यम से बाँध को फिर से बहाल किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में बाढ़ से नुकसान को कम किया जा सके। इस मौके पर सहायक अभियंता अमितेस कुमार, कनीय अभियंता संजीव कुमार, माणिक चंद्र, और अंबिका साह भी मौजूद थे।
भागलपुर से बालमुंद की रिपोर्ट