Bhagalpur News: भागलपुर में बेल लेने के लिए कोर्ट पहुंचा शख्स, फिर ऐसा क्या हुआ की एबुलेंस से जाना पड़ा अस्पताल, मामला जान चौंक जाएंगे आप
भागलपुर में शुक्रवार को भीषण गर्मी के कारण कोर्ट परिसर में मुवक्किल की नाक से खून बहने की घटना हुई। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कोर्ट कार्य सुबह शिफ्ट में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Bhagalpur heatwave: भागलपुर और आस-पास का क्षेत्र शुक्रवार के दिन हिट वेव से त्राहिमाम रहा। देखा जाए तो तापमान में अधिकतम इजाफा भी हुआ है। भागलपुर के शहरी क्षेत्र में शुक्रवार (25 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड भी किया गया, जिसे इस मौसम का सर्वाधिक तापमान भी बताया जा रहा। इस मौसम में बढ़ते तापमान के कारण हवा की नमी कम हो जाती है और नाक की झिल्लियां सूख जाती है, जिससे रक्त वाहिकाएं फटती है और नाक से ब्लीड होने लगती है।
आज इस कड़ी में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के उत्पाद कोर्ट 12 के बाहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब नवगछिया के मुवक्किल श्रीपुर निवासी अजित कुमार अचानक ही जमीन पर गिर पड़ा और उसकी नाक से काफी मात्रा में रक्तस्राव होने लगा। परिजनों के चीखने चिल्लाने से कोर्ट कर्मी व अधिवक्तागण जुटे और डीबीए के महासचिव अंजनी दूबे को त्वरित इसकी सूचना दी। सूचना पर श्री दूबे अपने सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल के एम्बुलेंस सुपरवाइजर मुकेश को मदद के लिए सम्पर्क किया। करीब 2 मिनट बाद एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गयी, जिसकी मदद से पीड़ित अजित को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल भिजवाया गया।
अजित ने जमानत के लिए अर्जी लगाई गयी थी
इस बाबत महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को उत्पाद कोर्ट 12 में नवगछिया के श्रीपुर निवासी अजित ने जमानत के लिए अर्जी लगाई गयी थी, जिसे कोर्ट की तरफ से मंजूरी देते हुए जमानत दी गयी। इसी बीच हिट वेव के कारण पीड़ित लू की जद में आ गया और कोर्ट परिसर में ही गिर पड़ा। जिससे उसकी नाक और मुंह से ब्लीड होने लगी। गौरतलब है की हिट वेव से आम आवाम तो परेशान हैं ही, वहीं इस हिट वेव में आईएएस के.के पाठक का नया फरमान भी अधिवक्ताओं के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है, जहां डे-मॉर्निंग कोर्ट को लेकर अधिवक्ताओं में विरोध का सुर भी तेज देखने को मिल रहा।
कोर्ट की कार्रवाई दो शिफ्टों में बटी
हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए, जिला जज आरएनएस पांडेय ने आगामी 28 अप्रैल से कोर्ट के कार्य सुबह की पाली में करने का निर्देश दिया है, जिसे दो शिफ्टों में विभाजित भी किया गया है। श्री दूबे ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 7:30 से 10 बजे तक होगा। और आधे घंटे के ब्रेक के बाद दूसरी शिफ्ट 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक होगी। इस दौरान एहतियातन तौर पर उन्होंने अधिवक्ताओं से हिट वेव में खुद का ख्याल रखने की अपील करते हुए संघ की ओर से हर सम्भव सुविधा अधिवक्ताओं के साथ-साथ मुवक्किलों को भी मुहैया कराने की बात कही।
भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट