रेलवे ट्रैक पर बिछी लाश: रात के अंधेरे में हुआ खौफनाक अंत, सुबह ट्रैक पर पड़ा मिला क्षत-विक्षत शव, पहचान बनी पहेली
जिला मुख्यालय के पास मंगलवार रात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
Supaul - जिला मुख्यालय के आर एस एम पब्लिक स्कूल के पास स्थित रेलवे ढाला पर मंगलवार की रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात के अंधेरे में होने के कारण किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, तब जाकर इस हादसे का खुलासा हुआ।
पुलिस और आरपीएफ ने शुरू की जांच
शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सुपौल सदर थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पहचान के लिए परिजनों का इंतजार
मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, शव को सदर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है ताकि उसके परिजन या परिचित व्यक्ति आकर उसकी शिनाख्त कर सकें। सदर थाना पुलिस आसपास के थानों और गांवों में मृतक के हुलिए के आधार पर जानकारी साझा कर रही है।
पुलिस की अपील
सदर पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। यदि किसी का कोई सगा-संबंधी लापता है या किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी है, तो वे तुरंत सुपौल सदर थाना या अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई और कारण।
Report - vinay kumar mishra