LATEST NEWS

New Railway Station:बिहार में 250 करोड़ की लागत से यहां बनेगा नया रेलवे स्टेशन,डीपीआर तैयार, जानें डिटेल्स

New Railway Station बिहार के इस जिले में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा और वर्तमान स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सरकार इस परियोजना पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

New Railway Station
250 करोड़ की लागत से यहां बनेगा नया रेलवे स्टेशन- फोटो : social Media

New Railway Station: बिहार के भागलपुर में एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। पहले यह स्टेशन टेकानी में बनने वाला था, लेकिन अब इसे भागलपुर से 12 किलोमीटर दूर जगदीशपुर में बनाया जाएगा। नए भागलपुर स्टेशन और वर्तमान भागलपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम उत्तर प्रदेश की एक कंपनी को मिला है। मालदा डिवीजन ने इस संबंध में एक पत्र भी भेजा है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम शुरू होगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

मालदा डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि भागलपुर स्टेशन में अब जगह नहीं बची है। इसलिए ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। जगदीशपुर में नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। एजेंसी की एक टीम जल्द ही भागलपुर आकर दोनों जगहों का निरीक्षण करेगी। पहले यह स्टेशन भागलपुर से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर टेकानी में बनना था, लेकिन जगह की कमी के कारण इसे जगदीशपुर में बनाया जाएगा।

पहले इस रेलवे स्टेशन को भागलपुर रेलवे स्टेशन से साढ़े ३ किलोमीटर दूर टेकानी स्टेशन के बीच में बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वहां ज़मीन की कमी हो गई थी, जिसके कारण अब इस रेलवे स्टेशन का निर्माण जगदीशपुर में होगा। बता दें कि भागलपुर रेलवे स्टेशन और इसके यार्ड के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपी गई है। मालदा डिवीजन द्वारा बुधवार को इस कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) दिया गया है।

वर्तमान भागलपुर स्टेशन बंद नहीं होगा। इसका नवीनीकरण किया जा रहा है और इसे और अधिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भागलपुर में ट्रेनों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। यहां वाशिंग पिट भी कम पड़ रहे हैं। इसलिए नए स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी। इसमें फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट, फूड प्लाजा, एटीएम, पानी और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। यार्ड का भी नवीनीकरण किया जाएगा। भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें वर्तमान स्टेशन से ही गुजरेंगी, इसलिए यह स्टेशन भी चालू रहेगा।

Editor's Picks