Bhagalpur Sahara group land scam: भागलपुर में सहारा समूह की जमीन घोटाला! फर्जी दस्तावेज, करोड़ों की धोखाधड़ी और प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा

भागलपुर में सहारा समूह की ज़मीन को फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सहारा प्राइम सीटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजकुमार रंजन और रीमा मुखर्जी पर गंभीर आरोप लगाए।

Bhagalpur Sahara group land scam
Bhagalpur Sahara group land scam- फोटो : news4nation

Bhagalpur  Sahara group land scam 2025: भागलपुर में सहारा समूह की जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री को लेकर सहारा प्राइम सीटी कंपनी के ऑफिसर/कर्मचारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। जहां सहारा समूह के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर विजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजकुमार रंजन उर्फ राजकुमार कुशवाहा ने पत्रकार को गुमराह कर प्रेस कांफ्रेंस करके सहारा के सही कर्मचारी ब्रिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को ही फर्जी कर्मचारी बनाने का घिनौना काम किया है। 

राजकुमार ने सहारा के ग्रुप के तीन अन्य नाम के कंपनी के नाम वाली को फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपनी जमीन बता कर लाखों नहीं करोडों रुपये की धोखाधड़ी का काम किया है। राजकुमार के इस जुर्म मे इसकी सहभागी रीमा मुखर्जी पिता स्व रंजन मुखर्जी भी शामिल है। कुछ समय पुर्व सहारा समूह ने अपनी जमीन को बेचने के लिए राजकुमार को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया था। लेकिन राजकुमार द्वारा सहारा की कुछ जमीन को बेचकर शुरूआत मे सहारा समूह के खाते में पैसा दिया भी गया पर कुछ समय बाद पैसा जमा करना बंद कर दिया गया।

फर्जी दस्तावेज का सहारा ले किया खेल

राजकुमार ने सही समय पर सहारा का जमीन एग्रीमेंट के अनुसार बेच पाने में कामयाब नहीं हो पाए, जिसके बाद उसका एकरारनामा फेल हो गया और राजकुमार रंजन को सहारा ने अपने सहारा समूह से हटा दिया। राजकुमार ने सहारा के हटाने के बाद फर्जी दस्तावेज का सहारा ले लिया और जमीन का फर्जी खेल चालू कर दिया। फिर सहारा समूह ने उनके खिलाफ जोगसर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया। इसके बाबजूद राजकुमार अपने काम को करता रहा। उसके खिलाफ कई थाने में एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। जिसको लेकर सहारा प्राइम सीटी कंपनी के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ब्रिजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कई अहम जानकारी दी। 

जमीन को खरीदने से पहले सभी लोग अच्छी तरह से पेपर को जांच परख लें

सहारा प्राइम सीटी कंपनी के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ब्रिजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने ने कहा कि सहारा समूह के जमीन को खरीदने से पहले सभी लोग अच्छी तरह से पेपर को जांच परख लें इसके बाद ही सहारा के किसी भी प्रकार की जमीन को खरीदें। जबकि सहारा समूह के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार विनय द्वारा ब्रिजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को सहारा समूह की अधिकारी की पुष्टि की गई है। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहारा समूह के कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द कुमार की रिपोर्ट