Bihar News: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की आत्महत्या की खबर सामने आई है। अमृता पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मौत को गले लगा लिया था, वहीं अब खुलासा हुई है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी।

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अमृता पांडेय ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी। बता दें कि परिजनों ने आत्महत्या की बात कही थी वहीं अब इस मामले में हुए खुलासे से परिजनों का झूठ उजागर हो गया है। पुलिस ने गला दबाकर भोजपूरी अभिनेत्री की हत्या की पुष्टि की है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भागलपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर यह बड़ा खुलासा किया है। 27 अप्रैल 2024 को भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के दिव्यधाम अपार्टमेंट के फ्लैट से अभिनेत्री का शव बरामद हुआ था। परिजनों ने दावा किया था कि अमृता ने पंखे से साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। 28 अप्रैल 2024 को अमृता की मां मणिका पांडेय ने जोगसर थाने में यूडी केस दर्ज कराया था।
जांच में क्या निकला?
त्रि-स्तरीय मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत गला दबाने से हुई, आत्महत्या नहीं। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच में कई लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है।
पुलिस की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसएसपी के आदेश पर हत्या का केस दर्ज किया गया। जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की एफआईआर हुई है। डॉक्टरों की टीम ने रिपोर्ट का पुनः परीक्षण किया, जिसमें भी हत्या की पुष्टि हुई।
सवालों के घेरे में परिवार
अमृता के परिजनों ने पहले आत्महत्या की बात कही थी, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है। इससे परिजनों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मौत की असली वजह छिपाने की कोशिश क्यों की। फिलहाल पुलिस इस मामले जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा सकती है।