Bihar Crime: वाह रे कलयुग! कारोबीर की मौत के पीछे सागा भाई ही निकाला आरोपी, मरवाने के लिए दे दिए इतने रुपये की आ जाए 12 आईफोन
Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया में कारोबारी विनय गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संपत्ति विवाद में भाई विपिन गुप्ता ने छह लाख की सुपारी देकर अपने ही भाई की हत्या करवाई। तीन आरोपी गिरफ्तार।

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हाल ही में नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी क्षेत्र में किराना दुकानदार विनय गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जड़ें जिस तरह परिवार के अंदर तक फैली हुई थीं, उसने न सिर्फ पुलिस को चौंका दिया, बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्ररेण कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह हत्या कारोबारी विनय गुप्ता के अपने ही भाई विपिन कुमार गुप्ता द्वारा करवाई गई थी। कारण था – संपत्ति विवाद। विपिन ने अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए छह लाख रुपये की सुपारी दी थी।
हत्या की साजिश: तीन माह पहले रचा गया था प्लान
हत्या में शामिल मो. कबीर, जो खुद विनय गुप्ता की दुकान में काम करता था, ने ही यह संपर्क विपिन गुप्ता और शूटरों के बीच स्थापित किया। कबीर ने अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार से संपर्क करवाया। पहले तीन लाख में सौदा तय हुआ था, लेकिन जब काम समय पर नहीं हुआ तो फिर रकम बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दी गई। इसमें से एक लाख रुपये पहले ही अनमोल को दे दिए गए थे।
नवगछिया पुलिस द्वारा किया गया व्यवसायी हत्या कांड का सफल उद्भेदन....
— Naugachia Police (@naugachiapolice) May 9, 2025
कांड में शामिल सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार.....
घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद।
इस संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती प्रेरणा कुमार पुलिस अधीक्षक, नवगछिया।@bihar_police pic.twitter.com/8a8VX2OLZI
हत्याकांड की रात: दुकान में घुसकर मारी गई गोली
4 मई की रात 9:20 बजे एक नकाबपोश युवक दुकान में घुसा और विनय गुप्ता को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी रानु देवी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने तुरंत एसआईटी का गठन किया और जांच शुरू की।
तकनीकी जांच और सीसीटीवी ने खोला राज
पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अभियुक्तों की पहचान की। शुरुआती कड़ी बनी अनमोल पासवान, जिसे गिरफ्तार कर 48 घंटे की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में अनमोल ने हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।इसके बाद पुलिस ने मुख्य शूटर मुकेश झा को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। वहीं तीसरा अभियुक्त मो. कबीर को भी भागलपुर से गिरफ्तार किया गया।
ओडिशा से पकड़ा गया सगा भाई
इस केस का सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने यह पाया कि हत्या की मुख्य साजिशकर्ता खुद विनय गुप्ता का सगा भाई विपिन गुप्ता है। विपिन को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया, जहां वह पुलिस से छुपकर भागा हुआ था। उसे नवगछिया लाया जा रहा है।
जेल भेजे गए आरोपी, समाज में आक्रोश
तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों – मुकेश झा, अनमोल पासवान और मो. कबीर – को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में शामिल मुख्य आरोपी विपिन गुप्ता से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।