Bihar Governor: 'आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है बिहार की जनता', पहलगाम हमले पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान, पाकिस्तान को सिखाया पाठ
Bihar Governor: TMBU के दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, भारत अहिंसा में विश्वास करता है, लेकिन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Bihar Governor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले में 28 मासूम लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई। इसी संदर्भ में भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 48वें दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल और कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया।
भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा- राज्यपाल
टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जब हमारी मातृभूमि, भारत मां की सुरक्षा की बात आयेगी, तो किसी भी हद तक जायेंगे। भारत अहिंसा में विश्वास करता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम आतंक के सामने सिर झुका दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हमला केवल मासूमों की हत्या नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा आघात है, और इसके लिए भारत को एकजुट होकर जवाब देना चाहिए।
कुछ देशों ने आतंकवाद को राज्य की नीति बना लिया है"
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिना किसी देश का नाम लिए, इशारों में पाकिस्तान पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी बना लिया है, ताकि भारत को कमजोर किया जा सके। यह सिलसिला 1971 के बाद शुरू हुआ जब भारत को पारंपरिक युद्ध में नहीं हराया जा सका। अब वही ताकतें भारत को गैर पारंपरिक माध्यमों से तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।”राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट घोषणा कि "जिन्होंने मानवता के खिलाफ अपराध किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा", पूरे देश को आश्वस्त करती है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।
सॉफ्ट पॉवर और आत्मबल की भी चर्चा
अपने भाषण में राज्यपाल ने ज्ञान, संवाद और विवेक की ताकत पर ज़ोर दिया और कहा कि भारत की संस्कृति सॉफ्ट पॉवर से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अपनी बात रखने की क्षमता होनी चाहिए। लेकिन जो ताकतें संवाद को नहीं समझतीं, उनके लिए शक्ति के संवाद की भी तैयारी होनी चाहिए। यह शक्ति हमें अपनी रक्षा के लिए चाहिए। उन्होंने इसे भारत की प्राचीन जीवनशैली से जोड़ते हुए कहा कि देश की आत्मा को कोई तोड़ नहीं सकता। भारत भले भौतिक रूप से चुनौती झेले, लेकिन उसकी आत्मिक ताकत कभी नहीं टूटेगी।
हर भारतीय इस समय फौजी है -राज्यपाल की भावनात्मक अपील
अपने संबोधन के अंत में राज्यपाल ने कहा कि इस मुश्किल समय में हर भारतीय फौजी है। प्रधानमंत्री जो भी निर्णय लेंगे, पूरा देश, भागलपुर सहित बिहार की जनता उनके साथ खड़ी है। हम एकजुट हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।