दिख गया असली विकास, विधायक जी की 'बाइक यात्रा' बना सड़क की सच्चाई का आईना! लग्जरी गाड़ी छोड़ बाइक पर बने तीसरी सवारी

दिख गया असली विकास, विधायक जी की 'बाइक यात्रा' बना सड़क की स
भाजपा विधायक पवन यादव।- फोटो : अंजनी कुमार

Bhagalpur/kahalgaon : सड़क पर सिर्फ गड्ढे नहीं, लोगों के सब्र का इम्तहान भी बिछा है... और इस इम्तहान में इस बार खुद विधायक जी फेल होते दिखे! बीजेपी विधायक पवन यादव कल कोर्ट जा रहे थे, लेकिन लैलख की वही टूटी-फूटी सड़क और भीषण जाम ने उन्हें पैदल ही राजनीति का पाठ याद दिला दिया। थक-हारकर उन्होंने एक युवक की बाइक पकड़ी और बिना हेलमेट, त्रिमूर्ति बनकर निकल पड़े।

 युवक ने विधायक से पूछा – “सड़क अब तक क्यों नहीं बनी?”

 विधायक जी का जवाब: "ठेकेदार सुनता ही नहीं!"

(अब जनता पूछ रही है — सुनता ठेकेदार नहीं, तो काम किसे सौंपा गया था?)

 ये वही सड़क है, जिसे मुद्दा बनाकर पवन यादव ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि विधायक खुद उसी सड़क के जाम में फंसे मिल रहे हैं और जवाब में जिम्मेदारी से ज्यादा “जिम्मेदारी से भागते” नज़र आ रहे हैं।

 तीन लोग, एक बाइक, बिना हेलमेट और ढेरों सवाल...

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों की प्रतिक्रिया साफ है —

"विकास की बात करने वाले नेता, अब खुद जाम में!"

सवाल यह भी है कि जब ठेकेदार की मनमानी पर लगाम नहीं लग पा रही है, तो फिर विधायक का प्रभाव कहां है?

क्या चुनावी वादे अब गड्ढों में दब चुके हैं?

क्या हर बार ठीकरा फोड़ने से जिम्मेदारी खत्म हो जाती है?

 जनता कह रही है – “अब बाइक नहीं, जवाब चाहिए!”

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप, भागलपुर से