Bihar News : भागलपुर में नदी की तेज धार में डूबने से बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bihar News : भागलपुर में नदी की तेज धार में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में नदी की तेज धार में डूबने से बच्चे क
डूबने से बच्चे की मौत - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bhagalpur : करीब दस वर्षीय छात्र मिथुन कुमार शनिवार को भोजुटोल गाँव के सामने कंकला कोसी धार की उपधारा मे डूब गया। बताया जाता है कि वह मध्य विद्यालय नारायणपुर में सातवीं का छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ वह घरेलू काम में भी हाथ बटाया करता था। रोज की तरह विद्यालय से छुट्टी होने के बाद वह भैंस को कोसी किनारे घास चराने के लिए अपने सहयोगी के साथ गया था।  

कोसी की उपधारा पार करवाकर घर के लिए भैंस को ला रहा था। जिसके लिए उसने भैंस को कोसी की उप धारा में  भेज दिया। उप धारा में पानी का करंट ज्यादा था। इसलिए भैंस जैसे ही पानी में उतरी वह भैंस का पूँछ  पकड़ कर कोसी का उपाधारा पार होना चाह रहा था।  लेकिन उससे पूँछ छूट गया। वह पानी के तेज करंट में बहने लगा। यह देख उसका दो सहयोगी मवेशी पालक कुणाल और गौरव उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। 

लेकिन तेज करंट होने के कारण उसने यह देखा कि उसके आंखों से मिथुन  ओझल हो गया और गहरे पानी में डूब गया। इसलिए वह हिम्मत हार गया। उसे बचाने में असफल रहा। उसने महसूस किया कि यदि मिथुन को बचाता हूं तो वह भी उस पानी की चपेट में आ सकता है। 

सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस और कई ग्रामीण घटनास्थल पर गए। लेकिन शव वहां नहीं मिला। जो छात्र पानी में डूबा वह नारायणपुर निवासी मांगन यादव का पौत्र व फोटो यादव का पुत्र  बताया जाता है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट