Bihar News : खगड़िया बाल सुधार गृह में संदिग्ध परिस्थिति में बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Bihar News : खगड़िया बाल सुधार गृह में बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों की शिकायत पर शव का दो बार पोस्टमार्टम कराया गया......पढ़िए आगे

Bihar News : खगड़िया बाल सुधार गृह में संदिग्ध परिस्थिति में
बच्चे की संदिग्ध मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : खगड़िया जिले के बाल सुधार गृह में बंद एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के सोनपुर नयागांव थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार (उम्र 14 वर्ष) के रूप में हुई है। गौरव बीते 15 दिनों से बाल सुधार गृह में बंद था। घटना के बाद से परिवारजन सदमे में हैं।

मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को गौरव के पिता सुखो सिंह अपने बेटे से मिलने बाल सुधार गृह पहुंचे थे। उसी दिन उन्हें कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ। चाचा का कहना है कि संभवतः गौरव ने सुधार गृह में कुछ गलत गतिविधि देख ली थी। जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

गौरव का पहला पोस्टमार्टम खगड़िया में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया था। लेकिन मामले के संदिग्ध होने पर दूसरा पोस्टमार्टम भागलपुर में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं जिससे मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।

परिजनों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट