Bihar News: बाहुबली रीतलाल यादव को खैनी बनाकर खिला रखा था हवलदार, पत्रकारों ने पूछा तो देने लगा गाली....
Bihar News: बाहुबली रीतलाल यादव को हवलदार खैनी बनाकर खिला रहा था तब हवलदार से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो हवलदार गाली देने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bihar News: भागलपुर जेल में बंद दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की सोमवार की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें एम्बुलेंस से जेएलएनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक जांच के बाद उन्हें कैदी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। हालांकि उनकी तबीयत खराब होने की असली वजह अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं इस दौरान एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। जेल में बंद रीतलाल यादव को हवलदार खैनी बनाकर खिलाता देखा गया। वहीं जब पत्रकारों ने हवलदार से इसको लेकर सवाल किया तो हवलदार गाली गलौज करने लगा। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पत्रकारों से अभद्रता, गाली देने का वीडियो वायरल
दरअसल, जब पत्रकारों को रीतलाल यादव को अस्पताल में भर्ती कराया जाने की खबर मिली तो वो विस्तार से जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी तंबाकू बनाकर खूद भी खाता और रीतलाल यादव को खिलाता दिखा। पुलिसकर्मी हवलदार गंगाराम बताया जा रहा है। इस पर पत्रकारों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो जेल के हवलदार गंगाराम समेत कई पुलिसकर्मी भड़क गए। हवलदार गंगाराम ने पत्रकारों को अभद्र गालियां दीं।
जाइए एसपी साहब को दिखाइए
वहीं जब पत्रकारों ने हवलदार से सवाल किया कि आपने गाली क्यों दी तो हवलदार पलट गया कहने लगा कि मैंने गाली नहीं दी है। जिसके बाद पत्रकारों ने उससे कहा कि वीडियो है उनके पास तो हवलदार कहने लगा कि जाकर एसपी साहब से बात करें। वहीं जब उनसे पूछा किया कि आपको डिपार्टमेंट में गाली देना सिखाया गया है। तो हवलदार गंगाराम ने खुले तौर पर कहा कि "पुलिसिंग में गाली देना, मारपीट करना सिखाया जाता है, तभी लोग डरते हैं। जो करना है कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता।" वहीं जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल परिसर से बाहर कर कैंप जेल भेज दिया।
पत्नी ने वीडियो जारी कर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
इधर विधायक रितलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने पति के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि, "दानापुर विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर जेल में मारने की कोशिश की जा रही है। मैं पहले से कहती रही हूं कि मेरे पति को जेल के अंदर और बाहर दोनों जगह जान का खतरा है। बड़ी साजिश के तहत उन्हें भागलपुर जेल भेजा गया। उनसे मिलने आने वालों पर फर्जी केस किया जा रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की सूचना राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, पटना हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री समेत सभी को दे चुकी हैं।
इन मामलों में हैं आरोपी
बता दें कि खगौल थाना क्षेत्र में बिल्डर कुमार गौरव ने रितलाल यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। दबाव बढ़ने पर रितलाल यादव ने 17 अप्रैल को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद उन्हें बेउर जेल भेजा गया था। सुरक्षा कारणों से बाद में उन्हें भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में रखा गया।
भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट