raksha bandhan - राखी से सजा बाजार, मां आनंदी संस्था ने सैन्य सुरक्षा एवं ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर बनाई मोदी राखियां

raksha bandhan - राखी के त्योहार पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव भी नजर आ रहा है। कई बहनों ने सेना को समर्पित राखी तैयार किया है।

raksha bandhan - राखी से सजा बाजार, मां आनंदी संस्था ने सैन्
राखी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर- फोटो : बाल मुकुंद कुमार

Bhagalpur - रक्षाबंधन के पर्व से पहले आज भागलपुर के बाजार भाई-बहन के स्नेह और उत्साह से सराबोर नजर आए। बहनों ने भाई की कलाई सजाने के लिए रंग-बिरंगी राखियों और उपहारों की जमकर खरीदारी की। सुबह से ही दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी जिससे शहर के प्रमुख बाजार गुलजार हो गए। त्योहार की रौनक इतनी थी कि कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हर ओर हंसी-खुशी का माहौल और भाई-बहन के रिश्ते की मिठास महसूस की जा सकती थी।

वहीं भागलपुर मां आनंदी संस्था रक्षाबंधन के इस पावन अवसर को लेकर इस वर्ष संस्था की महिलाओं के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर  सैनिकों के सम्मान और उनकी रक्षा के लिए राखियाँ बनाई गई है , जिसमें मोदी राखी काफी सुन्दर एवं आकर्षक हैं, जिसे देख लोगों ने काफी सराहना किया।

वहीं उपस्थित महिलाओं ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं अब अपने आप को काफी संरक्षित और सुरक्षित महसूस करती है क्योंकि हमारे देश के नेतृत्व और हमारी सैन्य व्यवस्था बहुत अच्छी और मजबूत है,  इस बार ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर मोदी राखी बनाकर हम सभी बहने अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हूँ साथ ही बॉर्डर पर तैनात सभी सैनिक भाइयों को  स्वस्थ और सुरक्षित रहने की कामना करती हूँ।

बता दें कि भागलपुर मां आनंदी संस्था रक्षाबंधन विगत कई वर्षों से लगातार महिला उद्यमिता, स्वास्थ्य, शिक्षा,एवं पर्यावरण पर काम करते आ रही है, आज महिला उद्यमिता के क्षेत्र में परचम लहराते हुए महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए कुटीर उद्योग मिलेट्स के उत्पाद ,प्रशिक्षण, बाजार इत्यादि मुहैया करते आ रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं भी सबल बने  और अपने हर त्यौहार को आनंद के साथ मना सके,

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर