Bihar Health System : भागलपुर सदर अस्पताल में घंटों गुल रही बिजली, हलकान रहे मरीज और परिजन

Bihar Health System : भागलपुर सदर अस्पताल में घंटों गुल रही

BHAGALPUR : भागलपुर सदर अस्पताल में लगभग घंटों बिजली गुल रही। जिससे सैकड़ों मरीज़ और परिजन रहे। परेशान मरीजों ने बताया कि पिछले एक घंटा से बिजली नहीं है। जिन कारणों से न हीं पर्ची कटी और न ही डॉ ही देख पा रहे हैं। यहां तक कि पूरा सदर हॉस्पिटल अंधेरे में तब्दील हो गया था। पैथोलॉजी का भी काम बंद हो गया था। 

भगवान का शुक्र रहा कि उस समय ऑपरेशन किसी भी मरीज़ का नहीं हो रहा था। वहां जितने भी मरीज़ मौजूद थे। सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्या को बताया और बोला कि कुछ ना कुछ अल्टरनेट व्यवस्था होनी चाहिए थी। वहीं प्रभारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि बिजली जाने के तुरंत बाद जनरेटर को चालू किया गया। लेकिन चेनजर टूट जाने के कारण कुछ समय जरूर लगा। अब बिजली आ गई है। सभी पर्ची काटने वाले काउन्टर और सभी OPD ले रहे डॉ को आदेश दिया गया कि सभी मरीजों का पर्ची काटना है। 

साथ ही साथ सभी डॉ को भी बोला गया कि सभी मरीजों को देख कर ही सभी डॉ यहां से जाएंगे। यहां तक कि सभी पैथोलॉजी, x ray या ultrasound सभी   लोग अपना अपना पूरा काम करके जाएंगे। हम आपको बता दे कि सदर हो या CHC ,PHC सभी जगह आउट डोर सोर्सिंग का सभी काम निजी हाथों अर्थात ठेकेदार के हाथों में दिया गया है। ठेकेदार consus नहीं रहने के कारन ऐसा देखने को मिल रहा है। 

इसके पूर्व भी नवगाछिया हॉस्पिटल में भी oxygen पाइप को भी चोर द्वारा चोरी कर के ले गया था। जबकि करोड़ों रुपया सुरक्षा के नाम पर सरकार ठेकेदारों को दे रही है। उसके बाद भी व्यवस्था में किसी तरह की सुधार उस तरह से नहीं दिख रही है। अब देखने वालीं बात यह होगी कि जनता जिस प्रकार पूरे प्रदेश मे सरकार को प्रचंड जीत दिलाई है। क्या उसी प्रकार अब व्यवस्था में भी प्रचंड परिवर्तन देखने को मिलेगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट