Bihar flood news:बिहार में बाढ़ का कहर, गंगा-कोसी उफान पर, कई गांव जलमग्न
Bihar flood news:गंगा के जलस्तर में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि के बाद हालात भयावह हो चुके हैं। ...

Bihar flood news: बिहार में बाढ़ की त्रासदी लगातार गहराती जा रही है। गंगा के जलस्तर में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि के बाद नवगछिया अनुमंडल से लेकर भागलपुर और कहलगांव तक हालात भयावह हो चुके हैं। गंगा और कोसी का पानी तटबंधों पर दबाव बनाए हुए है, जिससे लोग तीसरी बार फिर घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.74 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 6 सेंटीमीटर ऊपर है। सुल्तानगंज में यह 35.76 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के स्तर से 1.26 मीटर ज्यादा है। वहीं कहलगांव में गंगा एक मीटर ऊपर बह रही है। निचले इलाकों जैसे बूढ़ानाथ घाट, सखीचंद घाट, दीपनगर, मानिक सरकार घाट और आदमपुर बैंक कॉलोनी में घरों में पानी घुस चुका है। कई कॉलोनियां और मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं।
नवगछिया अनुमंडल में कोसी नदी ने भी तबाही मचा रखी है। कुरसेला में जलस्तर 30.73 मीटर दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान से पूरे 73 सेंटीमीटर ऊपर है। इस्माईलपुर से बिंदटोली तटबंध के बीच स्पर संख्या 6 एन से 9 तक नदी उल्टी बह रही है। जल संसाधन विभाग ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और फ्लड फाइटिंग टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं।
शंकरपुर, रत्तीपुर बैरिया, श्रीरामपुर और गोसाईंदासपुर जैसे गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। लोग बचे-खुचे सामान नावों में भरकर सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं। कई लोग प्रशासनिक भवनों, टिल्ला कोठी और किलाघाट के पास शरण लेने को मजबूर हैं। सप्ताह भर पहले सूखे में लौटे लोग अब फिर से बेघर हो गए हैं।
भागलपुर नगर निगम के वार्ड 1, 9, 17, 18, 21 और 22 बुरी तरह प्रभावित हैं। गंगातट पर बसे परिवार पानी में घिर गए हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं और मोहल्लों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया है।सुल्तानगंज का प्रसिद्ध नमामि गंगे घाट डूब चुका है। मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे कांवरियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बावजूद इसके कांवरिये जोखिम उठाकर इसी रास्ते से घाट तक पहुंच रहे हैं।