Bihar news - भागलपुर में अलग अलग घटनाओं में दो बच्चा सहित चार की डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा हड़कंप
Bihar news - भागलपुर में अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद उनके परिवार में हड़कंप मच गया।

Bhagalpur - भागलपुर में अलग अलग तीन घटनाओं में डूबकर चार लोगों की मौत हो गई। अपनी जान गंवानेवालों में दो बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल है। हादसे के इनके परिवारों में मातम पसर गया है। वहीं लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में दो किशोर की डूबने से मौत
पहली घटना भागलपुर जिला के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां निस अंबे पंचायत के बदरपुर गांव में तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने के कारण दो किशोर की डूबने से मौत हो गई वहीं पास में नहा रहे कुछ बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और डूबे हुए बच्चे की तलाश में पानी में गोते लगाने लगे। किसी तरह दोनों बच्चों को ग्रामीणों के द्वारा निकला गया जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नाथनगर में भर्ती कराया जहां जहां डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज भागलपुर भेज दिया है मायागंज में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित किया मृत बच्चे की पहचान हर्ष कुमार उम्र लगभग 9 वर्ष पिता कारू दस दूसरा किशोर बादल कुमार जिसका उम्र 12 वर्ष पिता पवन दास जो की सातवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे।
गंगा नदी में डूबने से वृद्ध की मौत
भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई मृतक की पहचान तेज नारायण प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे घटना के संबंध में उनके पुत्र संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले उनके पिता गंगा स्नान के लिए गए थे, जहां वे गहरे पानी में डूब गए।
नदी में नहाने गए युवक की डुबने से हुई मौत
भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरायडीह गांव में नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान गांव निवासी 18 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है वह किसान था परिजनों के अनुसार, अमित नहाने के लिए गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में नहाने गया था नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई, तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते पानी में डूब गया>
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया मृतक के पिता विजय शाह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसरा है पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है>
रिपोर्ट - बाल मुकुंद कुमार