Bihar News: लव...मैरेज...मर्डर ! परिवार से बगावत कर जिस लड़की से की शादी उसी ने उतारा मौत के घाट, बिहार में खौफनाक कांड

Bihar News: बिहार में लव..मैरेज और मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पत्नी पर आरोप लगा है कि उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया...

पति की मौत
लव...मैरेज...मर्डर !- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां होमगार्ड जवान के बेटे अनंत कुमार उर्फ छोटू (24 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। मौत से पहले अनंत ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर जहर देने और 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

लव...मैरेज...मर्डर

परिजनों के अनुसार, अनंत ने लव मैरिज की थी और शादी के बाद ससुरालियों को 6 लाख रुपये भी दिए थे। पैसों की जरूरत पड़ने पर वह बार-बार रकम वापस मांग रहा था, लेकिन पैसा लौटाने के बजाय उसके ऊपर झूठा केस दर्ज करा दिया गया। वीडियो में अनंत ने कहा कि मुझे पत्नी ने जहर खिलाया है। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी कीर्ति मिश्रा, उसकी मां, नाना-नानी, मामा-मामी और भवानीपुर थाने के एक स्टाफ विकास कुमार झा हैं।

परिवार का आरोप- बेटे को मारा

अनंत के पिता विवेकानंद चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी बहू और उसके परिवार ने साजिशन बेटे को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि घटना के दिन बहू ने उन्हें फोन कर कहा कि आपके बेटे ने जहर खा लिया है, उसे यहां से ले जाइए। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अनंत को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बहू ने पहले भी किया था हंगामा 

मृतक के पिता ने यह भी खुलासा किया कि करीब चार महीने पहले बहू ने थाने में हंगामा किया था और धमकी दी थी कि झूठे केस में पूरे परिवार को जेल भिजवा देगी। परिजनों का कहना है कि बहू ने पहले पैसे लिए, फिर अपने मकसद पूरे करने के लिए अनंत को प्यार के जाल में फंसाकर मंदिर में शादी कर ली। मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं, अनंत के वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट