Vande Bharat Express:यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वंदे भारत ट्रेन का जमालपुर तक विस्तार, जानें नया रूट और टाइमिंग
Vande Bharat Express:पूर्व रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का परिचालन अब जमालपुर तक बढ़ा दिया है।

Vande Bharat Express:पूर्व रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का परिचालन अब जमालपुर तक बढ़ा दिया है। ट्रेन के विस्तार के साथ ही इसके संचालन समय-सारणी में भी बदलाव किया गया है।
नई समय-सारिणी:
ट्रेन संख्या 22309 अप वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 7:45 बजे खुलेगी और बोलपुर शांति निकेतन (9:13 बजे), रामपुरहाट (10:00 बजे), दुमका (11:05 बजे), नोनीहाट (11:32 बजे), हंसडीहा (11:50 बजे), मंदारहिल (12:12 बजे), बाराहाट (12:30 बजे), भागलपुर (1:15 बजे) होते हुए जमालपुर 2:15 बजे पहुंचेगी।
वहीं, 22310 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और भागलपुर (4:22 बजे), बाराहाट (5:02 बजे), मंदारहिल (5:16 बजे), हंसडीहा (5:38 बजे), नोनीहाट (5:53 बजे), दुमका (6:25 बजे), रामपुरहाट (7:18 बजे), बोलपुर शांति निकेतन (7:56 बजे) होते हुए हावड़ा 10:05 बजे पहुंचेगी।
भागलपुर तक आने का समय अब पहले से 50 मिनट कम हो गया है। यह बदलाव यात्रियों के लिए सफ़र को और सुविधाजनक बनाएगा।