Bihar Crime News : आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चलाई गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime News : बिहार में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी. आनन फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में जमीन विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई पर गोली चला दी। आरोपी छोटे भाई धीरज कुमार ने बड़े भाई छविलाल दास को निशाना बनाया। गंभीर रूप से घायल छविलाल को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को लेकर घायल की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया कि पैतृक खेतिहर जमीन को लेकर पिछले पाँच वर्षों से विवाद चल रहा था। एक फिट जमीन को लेकर धीरज अक्सर जान से मारने की धमकी देता था। लगभग एक माह पहले भी उसने गोली चलाई थी। लेकिन उस वक्त छविलाल बाल-बाल बच गए थे।
बुधवार को सुबह जैसे ही छविलाल घर से बाहर निकले धीरज ने उन पर हथियार तान दिया। छविलाल जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर में घुस गए। लेकिन धीरज ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला और तीन गोलियां दाग दीं। इनमें से एक गोली छविलाल को जा लगी।
ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घायल को पहले नवगछिया अस्पताल ले गए जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर और फिर पटना रेफर कर दिया गया। उधर गोलीबारी के बाद आरोपी धीरज मौके से फरार हो गया। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट