Bihar Crime - शराबी ने पड़ोसी परिवार पर बरपाया कहर, धारदार हथियार से मां-बेटी और दादा को किया गंभीर रूप से घायल

Bihar Crime - शराब पीने को लेकर टोकाटोकी करने पर शराबी अपने ही पड़ोसियों की जान लेने पर उतारू हो गया। धारदार हथियार से उसने मां-बेटी और बुजुर्ग को घायल कर दिया।

Bihar Crime - शराबी ने पड़ोसी परिवार पर बरपाया कहर, धारदार ह
नशेड़ी ने पड़ोसियों पर किया जानलेवा हमला.- फोटो : बालमुकुंद कुमार

Bhagalpur – जिले के नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है  एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने पड़ोसी  परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को तत्काल मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नशे में रहने पर टोका, जिससे हुआ नाराज

 घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी संजू सिंह शराब पीकर घर पहुंचा जैसे ही उसके पड़ोसी ने उसे शराब के नशे में रहने पर टोका और समझाने का प्रयास किया, वैसे ही वह आग बबूला हो गया।  गुस्से में आकर संजू सिंह ने अपने परीजनो के  साथ मिलकर  धारदार हथियार से हमला कर दिया इस हमले में सुलेखा देवी, उनकी बेटी कोमल कुमारी, सुनील सिंह और संजय सिंह घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

 डॉक्टरों के मुताबिक सुलेखा देवी और कोमल कुमारी की हालत चिंताजनक बनी हुई है कोमल को सिर और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सुलेखा देवी के पेट और पीठ पर धारदार हथियार के गहरे घाव हैं।

पुलिस ने लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजू सिंह के साथ-साथ रोपो सिंह, गुन्नी सिंह और संजू की पत्नी ने भी हमले में उसका साथ दिया।

 पीड़ित परिवार के अनुसार यह हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया और हमलावर पहले से ही हथियार लेकर तैयार थे घायलों में राजन सिंह की मां और बहन भी शामिल हैं। राजन सिंह ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसे भी धमकाया गया।

गांव में भय का माहौल

 इस पूरी घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने संजू सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।  थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 यह घटना पारिवारिक झगड़े और नशे के दुष्परिणाम का एक और ज्वलंत उदाहरण है, जिसने पूरे गांव को दहला दिया है अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाता है


रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर