Bihar News - टेम्पो की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

Bihar News - टेम्पो की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत, मुआ

Bhagalpur - जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 सड़क पर गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में, मृतक के गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

सब्जी खरीदकर लौट रहे युवक को टेम्पो ने मारी टक्कर

मृतक राहुल कुमार (उम्र करीब 18 वर्ष), जो नसोपुर गांव निवासी अरुण मल्लिक का पुत्र था, गुरुवार देर शाम महेशी बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। परिजनों के अनुसार, जैसे ही वह गांधी घर तिलकपुर के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक टेम्पो लेकर भागलपुर की ओर फरार हो गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को तुरंत रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल (भागलपुर) रेफर कर दिया गया। हालांकि, मायागंज पहुंचने पर डॉक्टरों ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुआवजे के आश्वासन पर टूटा जाम

शुक्रवार को, परिजनों ने मृतक राहुल कुमार का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की राशि दिए जाने की मांग करते हुए एनएच 80 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि जब तक उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। जाम के कारण सड़क पर सैकड़ों वाहन चालक और यात्री फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और जदयू अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष महेश दास मौके पर पहुंचे। काफी देर तक समझाने-बुझाने और मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने आखिरकार सड़क जाम तोड़ दिया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर