jyoti malhotra pakistan spy case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान जासूसी केस में नया खुलासा! बिहार से जुड़े मिले तार, सुरक्षा एजेंसी की बीच मची हड़कंप

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन बिहार के सुलतानगंज से जुड़ता पाया गया है। अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

jyoti malhotra pakistan
jyoti malhotra pakistan- फोटो : SOCIAL MEDIA

jyoti malhotra pakistan spy case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का संबंध अब बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज से जुड़ता पाया गया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ज्योति वर्ष 2023 से 2024 तक चार बार सुलतानगंज आयी, और हर बार देवघर व बासुकिनाथ धाम की यात्रा की। इन यात्राओं की पुष्टि ज्योति के यूट्यूब चैनल 'Desi Indo Jeo' पर मौजूद वीडियो ब्लॉग से हुई है, जिसमें वह सुलतानगंज घाट, बाजार, होटल और कांवर यात्रा मार्ग को विस्तार से दिखा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, वीडियो में दिखे लोगों से पूछताछ

जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, भागलपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। धाम क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी, सर्विलांस सिस्टम और स्थानीय पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया है।वीडियो में दिखने वाले स्थानीय नागरिकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि ज्योति के इन यात्राओं का उद्देश्य धार्मिक था या किसी खुफिया गतिविधि से जुड़ा हुआ था।

नवगछिया के रास्ते नेपाल गई थी ज्योति, कई क्षेत्रों की यात्रा की पुष्टि

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति ने नवगछिया के रास्ते से नेपाल की कई यात्राएं की हैं। उसके वीडियो में गुवाहाटी, नेपाल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की यात्राओं का जिक्र है। यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि नेपाल मार्ग अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित नेटवर्क के संपर्क बिंदु के रूप में देखा जाता रहा है।

धाम की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट तैयार, सख्त कदम की तैयारी

भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने निर्देश दिया कि अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा का पूर्ण सुरक्षा ऑडिट किया जाए। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को सोमवार को भेजा गया, जिसने मौके पर पहुंचकर सभी संभावित सुरक्षा पहलुओं की बारीकी से जांच की।एसएसपी ने बताया कि अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। CCTV, सर्विलांस और जनसंपर्क की व्यवस्था का गहन आकलन किया गया है और ज़रूरत पड़ने पर और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।”