Bihar News : बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं लालू यादव, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले गिरिराज सिंह - कहा देश जवाब देगा

Bihar News : बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं लालू यादव, मुर्श

BHAGALPUR : बिहार को लालू यादव बंगाल बनाना चाहते हैं, यह कहना है केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का। भागलपुर में एक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा की सीएम ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना चुकी है। वहीं लालू यादव बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं। लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। यही उनकी नीति है और उनकी कोई नीति नही हैं। 

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के तेलघी गांव के काली मंदिर में एक डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोग सब देख रहे हैं। उन्हें इसका जवाब दिया जाएगा। मंच से सम्बोधन के दौरान भारत के जनसंख्या को लेकर बात करते हुए उन्होंने बड़ी बात कर दी। 

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारत की जनसंख्या 21 करोड़ बढ़ी है। ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या ढाई से तीन करोड़ है। हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं। भारत मे अब नौकरी की परिभाषा बदली है। प्राइवेट नौकरी अच्छी नौकरी है। अपने बच्चे को समाज को देखकर वोट कीजियेगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से महादेव का जयकारा लगाते हुए कहा कि माय कसम खाय के हर हर महादेव कहो। इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस पर हाथ जोड़ दिया और बिना कुछ कहे आगे निकल गए। 

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks