Bihar News : भागलपुर में अंचल कार्यालय के सामने जहर खाकर शख्स ने की जान देने की कोशिश, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Bihar News : भागलपुर में जमीनी विवाद से परेशान एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद आनन् फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया....पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में अंचल कार्यालय के सामने जहर खाकर शख्
जान देने की कोशिश - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : पहाड़पुर गांव के अरुण ठाकुर ने सोमवार को अंचल कार्यालय के सामने जमीनी विवाद में न्याय नहीं मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। हालाँकि उस समय सीओ कार्यालय में नहीं थे। अरुण ठाकुर ने बताया कि गांव के रंजय ठाकुर, पारस ठाकुर से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। रास्ता नहीं दे रहा है। वह जबरदस्ती रास्ता बंद कर रहा है। इस बाबत अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था। फैसला भी हो गया। लेकिन उसका रास्ता बंद करने से किसी ने नहीं रोका। उसने थाना का भी चक्कर लगाया। 

सोमवार को उसने अंचल कार्यालय के बाहर हाथ में जहरीला पदार्थ लेकर हो हंगामा करते हुए जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद अंचल का गार्ड सहित कई लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया। पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जहरीला पदार्थ जैसा दुर्गन्ध आ रहा था। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। 

फिलहाल वह खतरा से बाहर है। इस बावत मामले का पक्ष जानने के लिए अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को दूरभाष पर संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 


Editor's Picks