Bihar News:'अपराधी बन गए नेता, पुलिस ड्रग्स और कोरेक्स बिकवाती है', व्यवसायी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव का तीखा हमला,बोले- माफियाओं के हथियार लाइसेंस रद्द हों

Bihar News: पप्पू यादव ने अपराध के बदलते स्वरूप पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "पहले अपराधी नेताओं को बनाते थे, लेकिन अब अपराधी ही नेता बन गए हैं। पहले अपराधी सत्ता के बल पर चलते थे, अब सत्ता अपराधियों के बल पर चल रही है।"

Pappu Yadav
'अपराधी बन गए नेता, पुलिस ड्रग्स और कोरेक्स बिकवाती है'- फोटो : Reporter

Bihar News:नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में 4 मई 2025 की रात एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। इस घटना के बाद पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और करीब एक घंटे तक उनसे बातचीत कर न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा, साथ ही अपराधियों को जाति से जोड़ने की प्रवृत्ति पर भी कड़ा प्रहार किया।

मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने अपराध के बदलते स्वरूप पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "पहले अपराधी नेताओं को बनाते थे, लेकिन अब अपराधी ही नेता बन गए हैं। पहले अपराधी सत्ता के बल पर चलते थे, अब सत्ता अपराधियों के बल पर चल रही है।" उन्होंने समाज में अपराधियों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब समाज अपराधियों को स्वीकार कर लेता है, अपराधियों और बलात्कारियों की जाति बन जाती है, और अपराध भी जाति पूछकर होता है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?"

पप्पू यादव ने नवगछिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "थाने की पुलिस दिनभर ड्रग्स और कोरेक्स बिकवाने, बालू का पैसा वसूलने, वाहनों की जांच करने, हेलमेट और चप्पल की जांच के नाम पर पैसे ऐंठने में व्यस्त रहती है। इस बीच अपराध हो जाते हैं।" उन्होंने मांग की कि माफियाओं और ठेकेदारों के हथियार लाइसेंस रद्द किए जाएं और सच्चे जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों को हथियार लाइसेंस दिए जाएं ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें।

Nsmch

पप्पू यादव ने व्यवसायी की हत्या को लेकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "इस हत्या के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि अपराधी किसी भी जाति का हो, उसे हर कीमत पर मिटा देना चाहिए।

इस मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर पप्पू यादव ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि अपराधी कोई हो, किसी भी जाति का हो, उसे हर कीमत पर मिटा देना चाहिए। 

नवगछिया पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। बाजार और दुकानों के बंद होने की सूचना के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।