BIHAR POLITICS - एनडीए की महिलाएं हथेलियों पर मेहंदी से कमल फूल और नरेंद्र मोदी लिखकर प्रधानमंत्री के स्वागत की कर रही तैयारियां
BIHAR POLITICS - पीएम मोदी के भागलुपर दौरे की तैयारी में पूरा एनडीए जुटा है. जहां पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लगें हैं। वहीं एनडीए गठबंधन की सभी महिल कार्यकर्ताओं ने कलाइयों पर मेंहदी नरेंद्र मोदी का नाम उकेरा है.

BHAGALPUR - 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वां किस्त किसान योजना के तहत किसानों को एक बड़ी सौगात देने और आम जनसभा को संबोधित करने भागलपुर पहुंच रहे हैं>उनके आगमन व पूरे कार्यक्रम की सफलता की कामना को लेकर आज एनडीए कार्यालय में मातृशक्ति एनडीए के संयोजन में नमो मेहंदी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनडीए की सभी महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हथेलियां पर कमल फूल और नरेंद्र मोदी लिखकर मेहंदी लगाकर स्वागत की एक अनोखी तैयारी कर रखी है।
बड़ी बात यह थी कि इस कार्यक्रम में पांचो घटक दलों की महिला मातृशक्ति मौजूद थी। वहीं एनडीए की महिलाओं ने कहा कि हम सभी महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम लोग प्रधानमंत्री का भव्य ऐतिहासिक स्वागत करने वाले हैं। हम लोगों ने आज नामों की मेहंदी व कमल फूल अपने हाथों में बनाकर उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
साथ ही एनडीए की महिलाओं ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए जन्म से मृत्यु तक की योजना देने का कार्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आगमन ऐतिहासिक होगा इसकी सफलता को लेकर हम लोग अभी से एकजुट हैं।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर