Bihar Road Accident:ऑटो पलटने से एक की मौत, महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Bihar Road Accident: मालवाहक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Bihar Road Accident: भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मालवाहक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोहनपुर गांव के पास पावर ग्रिड मोड़ पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, मालवाहक ऑटो पर दो महिलाओं सहित चार लोग सवार थे। मोड़ पर पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मोहनपुर निवासी प्रमोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दो महिलाएं और वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना पर डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में तैनात सब इंस्पेक्टर हरिंदर साह ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो ऑटो पलटी हुई थी और आगे-पीछे कोई अन्य वाहन मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।
मृतक प्रमोद यादव एक निजी फैक्ट्री में काम करते थे। रोजाना की तरह वह दो महिलाओं के साथ काम पर भागलपुर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर की आर्थिक जिम्मेदारी मजदूरी से ही पूरी होती थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो चालक के नियंत्रण खो देने से यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड मोड़ पर सड़क संकरी है और अक्सर वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है।
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा