Bihar News:देश पर कुर्बान हुआ नवगछिया का लाल,जांबाज संतोष यादव ने आतंकियों से लोहा लेते हुए दी शहादत, पप्पू यादव ने लिया परिवार का जिम्मा..

Bihar News:पूर्णिया सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और एक बड़ा वादा किया।

Pappu Yadav
:देश पर कुर्बान हुआ नवगछिया का लाल,- फोटो : reporter

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सोमवार देर रात हुए एक भीषण एनकाउंटर में बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के सपूत संतोष यादव ने अपनी जान देश पर न्योछावर कर दी। इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा के पछियाड़ी टोला निवासी संतोष यादव आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। इस खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है और हर आंख नम है।

संतोष यादव की शहादत पर जहां पूरे इलाके को गर्व है, वहीं उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंगलवार को जब यह हृदयविदारक समाचार गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

बुधवार को पूर्णिया सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और एक बड़ा वादा किया। पप्पू यादव ने शहीद के बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया, जिसमें खास तौर पर शहीद की बड़ी बेटी को दारोगा बनाने का वादा भी शामिल है।

इस मौके पर पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सरकार चार करोड़ रुपये की मुआवजा राशि, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और सभी बच्चों को भविष्य में रोजगार नहीं देती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आक्रोशित होकर पूछा, "आखिर कब तक देश के जवान यूं ही शहीद होते रहेंगे और नेता सिर्फ बयानबाज़ी करते रहेंगे?"

पप्पू यादव के आगमन पर गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे उनके सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पूरा गांव "संतोष यादव अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, संतोष तेरा नाम रहेगा!" के नारों से गूंज उठा, जिससे शहीद के प्रति लोगों के सम्मान और प्यार का पता चलता है।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार