BHAGALPUR - बिहार के भागलपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की एक और किस्त को जारी किया। इस योजना में देश के करोड़ों किसानों के खाते में लगभग 22000 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किय गए। वहीं बिहार के 75 लाख किसानों को योजना का लाभ मिला है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दानवीर कर्ण की धरती, महर्षी मेंही की तपस्थली और विक्रमशील महाविहार और बाबा बुढ़ानाथ की पवित्र भूमि को सभी को प्रणाम करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने सभी केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्रियों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के कोने कोने में कई मुख्यमंत्री और करोड़ों किसान आज हमारे कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि मदरांचल की धरती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी ने भागलपुर को सिल्क सिटी और शहीद तिलकामांझी की धरती बताया।
किसान निधि का पैसा किया ट्रांसफर
पीएम मोदी ने कहा आज मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है। आज 22 हजार करोड़ रुपए देश भर के किसानों के खाते में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा आज जो किसान सम्मान निधि की किस्त दी गई है। उसमें बिहार के 75 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपए उनके खाते में पहुंच गये है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के साथ हमलोंगों ने यहां के किसानों के लिए पूरी शक्ति के साथ काम किया।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के चार मतबूत स्तंभों का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और नारी शक्ति। यह भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।