LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - लाखों लोगों के बीच से खुली जीप में सवार होकर मंच पर जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा का दावा ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

BIHAR POLITICS - पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी लाखों लोगों के बीच खुली जीप में सवार होकर मंच पर पहुंचेंगे। एनडीए का दावा है कि इस भीड़ सारे रिकॉर्ड तोड देगी।

BIHAR POLITICS - लाखों लोगों के बीच से खुली जीप में सवार होकर मंच पर जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा का दावा ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम
PM मोदी का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक- फोटो : ANJANI KUMAR KASHYAP

BHAGALPUR : भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के तमाम नेता तैयारी में जुट गए हैं, इसी क्रम में एनडीए गठबंधन के दोनों प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जयसवाल भागलपुर जाने के लिए वंदेभारत ट्रेन से नवगछिया स्टेशन पर उतरे. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया कि गया कि राजद का कहना है कि सीएम नीतीश दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं गए क्योंकि वो जल्द हीं महागठबंधन में आने वाले है. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के पास कोई काम नहीं है, नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा पहले से निश्चित था और वहां पर ललन सिंह और संजय झा जी सारे लोग वहां गए थे. इसलिए राजद के पास कोई काम नहीं है मुंह से लार टपकते रहता है और दिन में हीं सपना देखता रहता है इसलिए कुछ से कुछ गाल बजाते रहता है. 

पूरे बिहार में प्रगति यात्रा से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है विकास कर रहा है. बिहार की जनता मन बना चुकी है आने वाला समय फिर से एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. भागलपुर में इस देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसान सम्मान जनसभा में आ रहे है, इसमें करीब 3 लाख किसान पूरे 13 जिला से भागलपुर में आने वाले है एक ऐतिहासिक जनसभा बिहार की धरती पर होने जा रहा हैं।

खुली जीप में लोगों के बीच से मंच पर जाएंगे पीएम मोदी

 इस बार प्रधानमंत्री एक अलग तरीके से जनसभा में आयेंगे. यानी वो पहली बार खुली जिप में आम जनसभा के लोगों के बीच जाकर के उनको नमस्कार करते हुए मंच पर पहुंचेंगे. ये देश में पहला उनका इस जनसभा में शुरुआत हो रहा है. वो भी अदभुत दृश्य होंगा. इसी के तैयारी में सभी लोग लगे हुए है. ये कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. नवगछिया और भागलपुर प्रशासनिक एक ही जिला है, पुलिस जिला अलग है, इसलिए नवगछिया और भागलपुर के लिए यहां के किसानों के समृद्धि के लिए, खुशहाली और कल्याण की चर्चा होगी. आने वाले समय जब जिला बनना शुरू होगा तो नवगछिया का भी उसमें स्थान रहेगा. 

वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा में कहा कि आपको मालूम है कि 24 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री आ रहे है, ये जो है किसान सम्मान समारोह में 19 वीं किस्त जारी करेंगे हमलोग जो है और संगठन के लोग है उनसे विचार विमर्श करने आए है और माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का आगमन है उसको ऐतिहासिक बनाने के लिए आज हम दोनों प्रदेश अध्यक्ष आए है. और यहां के जो हमारे पार्टी के कार्यकर्ता है उनसे मिलने के लिए.

REPORT - ANJANEE KUMAR KASHYAP

Editor's Picks