LATEST NEWS

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी इस दिन आ रहे बिहार, नए साल में पहला दौरा, प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल में पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की जा रही है। पीएम मोदी के दौरे की जानकारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है....

PM Modi
PM Modi Bihar Visit- फोटो : social media

PM Modi Bihar Visit: नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी अलगे महीने बिहार दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। जिसके अनुसार पीएम मोदी 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम के इस दौरे को लेकर भागलपुर में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे तैयारियों की समीक्षा

पीएम मोदी के दौरे से पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी यानी आज बिहार पहुंचेंगे। वे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कृषि मंत्री मंगल पांडेय के साथ भागलपुर में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दोपहर 1:05 बजे हेलिकॉप्टर से भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी। इसके बाद वे 2:45 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

डिप्टी सीएम ने की पुष्टि

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार शाम को कहा कि प्रधानमंत्री का 24 फरवरी को भागलपुर आने का कार्यक्रम संभावित है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी इस दौरे में बिहारवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी का नए साल में यह पहला दौरा होगा। वहीं इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में पीएम के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेशवासियों को कई सौगात दे सकते हैं। 

सुरक्षा और तैयारियां पुख्ता

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भागलपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। डीएम ने बैठक के साथ सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल की सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर बिहारवासियों में खासा उत्साह है। यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के लिए विकास योजनाओं को गति देने के साथ ही आगामी चुनावों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Editor's Picks