Vote adhikar yatra - भागलपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत, वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Vote adhikar yatra - वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला आज भागलपुर पहुंचा, जहां उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा

Vote adhikar yatra - भागलपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव

Bhagalpur - भागलपुर की ऐतिहासिक धरती पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत हुआ राहुल गांधी का काफिला नाथनगर, चंपानगर से होते हुए घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक से गुजरकर जीरो माइल पहुंचा यहां राहुल गांधी ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इसी दौरान उन्होंने उन लोगों से भी मुलाकात की जिनके नाम मतदाता सूची से कट गए हैं राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा

राहुल गांधी ने कहा घबराने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब यहां कोई असर नहीं है जनता जाग चुकी है और विधानसभा चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी।राहुल गांधी के आगमन पर जगह-जगह समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा लगभग 500 गाड़ियों के काफिले के साथ वह भागलपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं और आम जनता ने अंगवस्त्र और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया

महागठबंधन की ओर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, परवेज जमाल, प्रवीण सिंह कुशवाहा, राकेश शर्मा, शिवदली पटेल, शंभू दयाल खेतान, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पिंटू यादव, तिरुपति नाथ यादव, प्रदेश सचिव निशु सिंह, वीआईपी की सीमा शाह और आनंद कुमार उर्फ टुनटुन शाह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

चंपानगर मदनी चौक पर सबसे पहले विधायक अजीत शर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया इसके बाद जगह-जगह महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।पूरे शहर में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जोश और उत्साह का माहौल रहा हर चौक-चौराहे पर समर्थक फूल-मालाओं और नारों के साथ खड़े होकर नेताओं का अभिनंदन करते दिखे

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर