Bihar News : अजगैबीनाथ धाम पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, श्रावणी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- बाबा नगरी में सिक्स लेन सड़क का होगा निर्माण

Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन अजगैबीनाथ धाम पहुंचे. जहाँ उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया .....पढ़िए आगे

Bihar News : अजगैबीनाथ धाम पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नव
श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा - फोटो : balmukund

BHAGALPUR : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला, अंगवस्त्र और बुके देकर भव्य स्वागत किया। 

विधायक ने इस मौके पर शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जिर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया। 

मीडिया से बातचीत में मंत्री नितिन नवीन ने कहा की श्रद्धालु कांवरियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य जल्द शुरू होगा। अजगैबीनाथ धाम में मरिन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क बनेगी। सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किए जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह तो होना ही चाहिए। 

मंत्री ने कहा कि बाबा की नगरी अजगैबीनाथ पर बाबा की कृपा बनी हुई है और सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुविधाजनक और स्मरणीय हो। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट