Bihar Crime News : इंसान नहीं, महिला चोर ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, हनुमान जी प्रतिमा से गायब किये चांदी के गहने, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar Crime News : इंसान नहीं, महिला चोर ने भगवान को भी नहीं

BHAGALPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। चोर अब आम इंसान ही नहीं भगवान को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

इसी कड़ी में नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल नवगछिया के समीप स्थित हनुमान मंदिर अज्ञात महिला ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

महिला ने मंदिर में घुसकर बजरंगबली की प्रतिमा से चांदी का जनेऊ और पांव का कड़ा चोरी कर लिया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें महिला चोरी करते हुए नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट