Bihar Road Accident : भागलपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Road Accident : भागलपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : भागलपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे
किशोरी की मौत - फोटो : BALMUKUND

Bhaglpur : भागलपुर में पिता को बहियार से खाना पहुंचाकर घर लौट रही 10 वर्षीय किशोरी को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे नारायणपुर  स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।  

घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के दुर्गा मंदिर के समीप हुई मृतका की पहचान पूजा कुमारी(10) के तौर पर हुई है। वह पांचवी कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दादा जयनंद यादव ने बताया कि पिता को खाना पहुंच कर घर लौट रही थी। इसी दौरान ट्रक ने ग्रामीण सड़क पर धक्का मार दिया।

कहा की हम लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना के बाद बहियार से पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतका की मां ने कहा की रोजाना के तरह आज भी खाना पहुंचाने के लिए गई हुई थी। लोगों ने हमें बताया की बेटी को ट्रक ने धक्का मार दिया है। भवानीपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट