LATEST NEWS

PM Modi in Bihar : बिहार में पीएम मोदी का स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच हत्या से ! तेजस्वी यादव ने भागलपुर मर्डर पर एनडीए सरकार को घेरा

भागलपुर में पीएम मोदी के आगमन के कुछ घंटे पहले महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके एक व्यक्ति की हत्या हुई. इस मामले में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए बड़ा सवाल किया है.

PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar- फोटो : news4nation

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के भागलपुर में स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक व्यक्ति की हत्या से हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को पीएम मोदी के भागलपुर आगमन के ठीक पहले यह तंज कसा. साथ ही बिहार में कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति का दावा करते हुए ऐसी घटनाओं को बिहार में आतंकराज बताया. 


राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी जी के भागलपुर भ्रमण पर इस शहर में उनका स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक व्यक्ति की हत्या और अनेक लोगों की जेब कटने,पर्स और मोबाइल चोरी के साथ हुई है।' वे आगे कहते हैं कि 'बिहार में आतंकराज की इससे बड़ी मिसाल और क्या चाहिए?  हत्या, बलात्कार,डकैती, लूट और भ्रष्टाचार को एनडीए सरकार ने बिहार की पहचान बना दी है। हत्यारे चौक-चौराहों और घर में घुस कर गोली मारते हैं तथा पीएम का स्वागत हत्यारे की गोलियों की तड़तड़ाहट से होता है। लेकिन मजाल है जो सीएम इस पर मुंह भी खोलें।' 


धोनी के साथ खेल चुके क्रिकेटर की हत्या 

बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से महज कुछ घंटों पहले रविवार रात 10 बजे खुरेजी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.दरअसल  टीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मकतुल प्रभु नारायण मंडल जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. वह सद्भावना कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट भी खेल चुके हैं. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

वहीं पीएम मोदी अपने भागलपुर दौरे में बिहार को कई बड़ी सौगत देंगे. साथ ही किसानों पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.बिहार आगमन के पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि 'पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।' 


उन्होंने कहा कि 'बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है। इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।'


तेजस्वी का हमला 

बिहार में बढ़ते अपराध का दावा तेजस्वी यादव लगातार करते रहते हैं. इसी क्रम में अब पीएम मोदी के बिहार दौरे के बीच भी उन्होंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इसमें भागलपुर में हुई हत्या का जिक्र करते हुए इसे पीएम मोदी के स्वागत में गोलियों की तड़तड़ाहट बताया है. 

रंजन की रिपोर्ट

 


Editor's Picks