नवरात्र में गंगा स्नान त्रासदी, चाचा-भतीजा की डूबकर मौत , परिवार में मातम
Bihar News: दुर्गा पूजा के अवसर पर गंगा स्नान करते समय चाचा-भतीजा डूबकर मौत का शिकार हो गए।...

Bihar News: दुर्गा पूजा के अवसर पर गंगा स्नान करते समय चाचा-भतीजा डूबकर मौत का शिकार हो गए। भागलपुर जिले में परिजनों ने बताया कि दोनों अपने परिवार के संग गाड़ी रिजर्व कर स्नान करने आए थे। हादसा स्नान के दौरान हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेज दिया।
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। स्नान के दौरान परिवार के कुछ लोग बाहर निकलकर कपड़े बदल रहे थे। इसी दौरान भतीजा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसकी मदद के लिए चाचा आगे बढ़ा, लेकिन दोनों एकाएक डूब गए। घटना के दौरान परिवार के लोग हंगामा करने लगे और रोने लगे, जिससे तिनटंगा करारी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला।
घटनास्थल से दोनों को गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉ. कबीर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिनटंगा करारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास ने कहा कि यदि घाट पर आपदा मित्रों की तैनाती रहती तो दोनों की जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी बताया कि जहाज घाट पर सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की कमी के कारण बाहरी लोगों को नदी की गहराई का पता नहीं चल पाता।
मनोज रविदास ने प्रखंडस्तरीय अधिकारियों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि उनकी फोन कॉल भी नहीं उठाई जाती। उन्होंने जोर देकर कहा कि घाट पर सुरक्षा बढ़ाई जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं की जान पर कोई खतरा न हो।