Bihar Crime News : भागलपुर में युवक के हथियार लहराने का विडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : पुलिस की तमाम चेतावनी के बावजूद हथियार लहराने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर में शादी समारोह में एक युवक के हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : भागलपुर में युवक के हथियार लहराने का विडि
हथियार लहराने का विडियो वायरल - फोटो : SOCIAL MEDIA

BHAGALPUR : जिले के बाथ थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हथियार के साथ नाचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक की पहचान रोहित तांती उर्फ खेसारी तांती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना 4 मई को वासुदेव तांती की बेटी की शादी के दौरान की है। वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए नाचता नजर आ रहा है। 

यह गांव बाथ थाना से महज 2-3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बाहुबलियों और अवैध नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सक्रियता के चलते इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं।

इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष कन्हैया झा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "इस वीडियो के बारे में मुझे अभी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। पुलिस जल्द ही इस पर संज्ञान लेगी। अवैध हथियार के साथ इस तरह खुलेआम नाचना कानूनन अपराध है। कहा की युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं कि क्या वायरल वीडियो के आधार पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा। 

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट