BHAGALPUR - प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे बीपीएससी शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी करवा दी। चूंकि दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार कहलगांव के सिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गमहरपुर के BPSC शिक्षक गोपाल कुमार का बीएससी की पढ़ाई कर रही नेहा कुमारी से दस महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार रात गोपाल, नेहा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा था। परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया, फिर ग्रामीणों को जुटाया।
बीपीएससी शिक्षक और उसकी पत्नी नेहा।
पहले की पिटाई, फिर कराई शादी
जिसके बाद गोपाल के साथ मारपीट की गई, उसके बाद गांव के शिव मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी शादी कराई गई। वहीं पुलिस ने पति-पत्नी की तरह साथ रहने के इकरारनामा कराकर पुलिस ने दोनों को छोड दिया।
पंचायत के मुखिया ने बताया कि दोनों लीव इन रिलेशनशिप में 8-10 माह से रहे थे। फिर चोरी चुपके मिलने लगे बुधवार की रात गोपाल, छात्रा से मिले उसके घर गया था। इसके बाद ग्रामीण ने दोनों की शादी शिव मंदिर में करा दी। कहलगांव पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं। साथ ही दोनों ने ग्रामीणों के सामने मंदिर में शादी कर ली है। दोनों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
REPORT - ANJANEE KUMAR KASHYAP