Bihar Crime News : ऑनलाइन गेम में हार के बाद युवक रची खुद के अपहरण की साजिश, परिजनों से मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : अपने अपहरण की साजिश करना युवक को महंगा पड़ गया. उसने माँ को फोन कर फिरौती की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : ऑनलाइन गेम में हार के बाद युवक रची खुद के
अपहरण की साजिश - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : दोस्त से 48 हजार रुपए कर्ज लेकर एक युवक ऑनलाइन गेम में हार गया। इसके बाद वह कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची और गायब हो गया। फिर दोस्त के मोबाइल से ही अपने परिजनों को फोन करवाकर फिरौती मांगी। मामला सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी सरधो गांव का है। युवक की मां ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद सिटी एसपी के निर्देश पर विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के 5 घंटे के अंदर युवक को जीरोमाइल चौक के पास से बरामद कर लिया। कोतवाली थाने में डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि विकास कुमार सिंह ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद खुद ही अपहरण की साजिश रचकर मां से 48 हजार रुपए फिरौती मांगी थी। 

NIHER

तकनीकी व मानवीय सूत्रों के आधार पर घटना के 5 घंटे के अंदर ही युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोस्त से पैसे मांग कर ऑनलाइन गेम में 48 हजार रुपए हार गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिजनों से फिरौती मांगी थी।

Nsmch

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट