Bihar News:विधानसभा चुनाव से पहले बिहारशरीफ जेल में डीएम-एसपी की अगुवाई में सघन छापेमारी, सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन सख्त
Bihar Crime: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रशासनिक मशीनरी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है।

Bihar Crime: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रशासनिक मशीनरी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में मंगलवार देर रात डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में मंडल कारा परिसर में सघन औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।
करीब दो घंटे तक चले इस संयुक्त अभियान में जेल के सभी 24 वार्डों, अस्पताल, किचेन, महिला कक्ष और हाई सिक्योरिटी सेल की बारीकी से तलाशी ली गई। डीएम और एसपी ने खुद कैदियों से बातचीत की और उनके बिस्तर, अलमारी, दीवारों सहित हर संभावित जगह की जांच कराई। प्रशासन ने बताया कि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली, जिसे जेल प्रशासन के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, दो डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर और 115 पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पूरी टीम ने समन्वय के साथ जेल परिसर के हर कोने की तलाशी ली। यह कार्रवाई न केवल संभावित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई, बल्कि यह संदेश भी दिया गया कि चुनावी मौसम में कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के बाद डीएम कुंदन कुमार ने जेल परिसर में स्थित विदेशी महिला अस्थायी संसीमन केंद्र का भी जायजा लिया, जहाँ वर्तमान में छह बांग्लादेशी महिलाएँ रखी गई हैं। डीएम ने उनके रहने, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विदेशी नागरिकों के स्वदेश निर्वासन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
डीएम कुंदन कुमार ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी संस्थानों और संवेदनशील स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।”
वहीं एसपी भारत सोनी ने स्पष्ट किया कि ऐसी औचक जांच आगे भी जारी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को पनपने से पहले ही नियंत्रित किया जा सके।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय