Bihar Crime News : बक्सर में खूनी संघर्ष, 35 साल पुराने जमीनी विवाद में जमकर चलीं गोलियाँ, एक की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

Bihar Crime News : बक्सर में 35 साल पुराने जमीनी विवाद में जमकर गोलीबारी की गयी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीँ कई लोग जख्मी हो गए.......पढ़िए आगे

Bihar Crime News :  बक्सर में खूनी संघर्ष, 35 साल पुराने जमी
जमीनी विवाद में हत्या - फोटो : SANDIP

BUXAR : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भखवा गांव में 6 एकड़ जमीन को लेकर चला आ रहा दशकों पुराना विवाद एक बार फिर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दिनदहाड़े अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर संजय चौबे नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि लाठी-डंडे से पिटाई कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल, बक्सर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वही जमीन है, जिसको लेकर करीब 35 वर्ष पहले मृतक के पिता काशी नाथ चौबे की भी हत्या कर दी गई थी। इस दोहरी हत्या ने एक बार फिर इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

पुराना विवाद, नई वारदात

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भखवा गांव निवासी काशी नाथ चौबे का 6 एकड़ भूमि को लेकर कन्हैया चौबे और गणेश चौबे से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। वर्ष 1991 में इसी विवाद में कन्हैया चौबे और गणेश चौबे ने काशी नाथ चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाल ही में दोनों आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा होकर गांव लौटे थे। बताया जा रहा है कि एक पक्ष को कोर्ट से जमीन की डिग्री मिलने के बाद शुक्रवार को वे लोग खेत की जुताई करने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व हत्या आरोपी कन्हैया चौबे और गणेश चौबे अपने 20-25 समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां पहुंचे और पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

मौके पर ही मौत, कई घायल

अचानक हुई फायरिंग में संजय चौबे को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल बक्सर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस पर गंभीर आरोप

सदर अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई धनंजय चौबे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “यह सुशासन का राज है, जहां दर्जनों बार फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अगर समय पर पुलिस आ जाती तो दिनदहाड़े गोलियां नहीं चलतीं और मेरे भाई की जान बच सकती थी।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

संदीप की रिपोर्ट