Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस शराब माफिय़ाओं ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, भाग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, जानिए कब और कहां हुआ हमला

Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं ने लाठी डंडे के बाद अब फायरिंग की है। माफियाओं ने पुलिस को देखते ही उनपर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस कुछ समझ पाती तब तक माफियाओं ने गोलीबारी शुरु कर दी थी पढ़िए आगे...

attack on Bihar Police
attack on Bihar Police- फोटो : social media

Attack on Bihar Police:  बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है। अपराधी इन दिनों पुलिस को ही निशाने पर ले रहे हैं। कई जिलों से पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला बक्सर का है। जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग करना शुरु कर दी। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे।

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

पूरा मामला बक्सर के राज घाट का है। जहां शनिवार तड़के शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जानकारी अनुसार अवैध शराब उतारने की सूचना पर पहुंची टीम पर धंधेबाजों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

शराब माफियाओं ने बरसाई गोली 

मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए बड़ी मात्रा में शराब राज घाट के पास लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम सुबह करीब चार बजे मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से दो बड़े बोरों में बंद शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

Nsmch

अब तक दो कीी गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है और अब तक चार लोगों को चिन्हित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शाम तक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है। बाकी फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।