Bihar News: रात के अंधेरे में चल रहा था शराब का खेल, चेकपोस्ट पर ट्रक से मिली 200 से ज्यादा पेटी
Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी पर लगाम नहीं लग रही है। बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 2376 लीटर बीयर और 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। तस्कर मौके से फरार हो गया।

बिहार सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार सघन अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बक्सर जिले का है, जहां वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार देर रात बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। विभाग ने एक ट्रक से करीब 20 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब और बीयर जब्त की है। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
रात 2:30 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन, ट्रक से निकली 196 पेटी बीयर और 18 पेटी विदेशी शराब
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे की गई। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर के एक संदिग्ध 12 चक्का ट्रक को रोककर जांच की गई। ट्रक की तलाशी में टीम को 196 पेटी बीयर और 18 पेटी विदेशी शराब मिली। कुल मिलाकर 2376 लीटर बीयर और 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
तस्कर मौके से फरार, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
जैसे ही चालक को जांच का आभास हुआ, उसने ट्रक से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने की कोशिश की। टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसमें लदी अवैध शराब को सील कर सुरक्षित उत्पाद कार्यालय परिसर में रखा गया है।
उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी, जो संभवतः किसी बड़े तस्कर गिरोह का हिस्सा हो सकती है।
शराबबंदी के बाद भी नहीं रुक रही तस्करी, लगातार चल रहा अभियान
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्करों की गतिविधियों में इजाफा हुआ है। तस्कर अलग-अलग रूट और नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हैं। वहीं उत्पाद विभाग और पुलिस भी चौकसी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बक्सर में हालिया कार्रवाई इसी का उदाहरण है।
बिहार में लागू कानून के अनुसार शराब का निर्माण, बिक्री, परिवहन और उपभोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद हर महीने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की जा रही है, जिससे साफ है कि इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।