राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा दुबे पटना से गिरफ्तार, यूपी से शूटर बुलाकर करवाई थी हत्या

बक्सर पुलिस और पटना एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चर्चित हत्याकांडों प्रॉपर्टी डीलर हृदयानंद यादव और राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या का मुख्य आरोपी है।

राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा दुबे पटन

Buxar/patna -  बक्सर में प्रॉपर्टी डीलर हृदयानंद यादव और चौसा के राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या के मुख्य आराेपित राजा दुबे को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पटना एसटीएफ और बक्सर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे दानापुर स्थित सगुना मोड़ से दबोचा गया. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिकटौना निवासी राजा दुबे लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने सफलतापूर्वक इस छापेमारी को अंजाम दिया. 

संगीन वारदातों में संलिप्तता और गुनाह कुबूल

पुलिस की कड़ी पूछताछ में राजा दुबे ने दोनों हत्याकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि राजद नेता अर्जुन यादव की हत्या के लिए उसने ही उत्तर प्रदेश से पेशेवर शूटरों को बुलवाया था. एसपी ने स्पष्ट किया कि इन हत्याकांडों के कुछ अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता के रूप में राजा दुबे की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. 

बक्सर से यूपी तक फैला अपराध का नेटवर्क

गिरफ्तार अभियुक्त राजा दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है. उसके खिलाफ बक्सर जिले के नगर और मुफस्सिल थानों में हत्या और लूट समेत कुल पांच मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में भी उसके खिलाफ तीन संगीन मामले दर्ज हैं, जहाँ वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन से अपराधी शामिल हैं. 

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, एसआई चंदन कुमार, और मंगलेश कुमार शामिल थे. इसके अलावा डीआईयू के सशस्त्र बल के जवानों ने भी इस पूरे ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई. अभियुक्त को फिलहाल बक्सर लाया गया है, जहाँ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.