LATEST NEWS

Unique Wedding in Buxar: दूल्हा हो तो ऐसा…हेलीकॉप्टर से बारात लेकर लेकर पहुंच गया ससुराल, देखने के लिए टूट पड़ी भीड़

Unique Wedding in Buxar:बक्सर जिले में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दूल्हा अमित कुमार अपनी बारात हेलिकॉप्टर से लेकर ससुराल पहुंचा।

Unique Wedding in Buxar
दूल्हा हो तो ऐसा…- फोटो : social Media

Unique Wedding in Buxar: बिहार में विवाह का मौसम चल रहा है। लोग अपनी शादी को विशेष और यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के अनोखे इंतजाम करते हैं। कोई महंगी गाड़ी में बारात लेकर जाता है, तो कोई विशेष निमंत्रण पत्र छपवाता है। लेकिन बक्सर में एक दूल्हे ने अद्भुत काम किया। वह अपनी दुल्हन लाने के लिए कार नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर में बैठा आया। इस तरह उसने दुल्हन को महारानी जैसा अनुभव कराया। गांव में पहली बार उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

बक्सर जिले में अमित कुमार नामक दूल्हे ने एक अनोखी शादी का आयोजन किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से बारात लेकर दुल्हन के गांव में प्रवेश किया। इस विशेष आयोजन के लिए उन्होंने 14 लाख रुपये का खर्च उठाया। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। सुरक्षा के लिए भी उचित प्रबंध किए गए थे। यह अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। अमित कुमार ने हेलीकॉप्टर बुक करके अपनी शादी को अविस्मरणीय बना दिया। जैसे ही हेलीकॉप्टर दुल्हन के गांव में उतरा, वहां खुशी की लहर दौड़ गई। गांव वालों के लिए यह एक अद्भुत दृश्य था। इस अनोखी शादी की चर्चा दूर-दूर तक फैली हुई है।

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में 1 मार्च को जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा, तो यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से संपन्न होना तय था, विवाह को को खास बनाने के लिए दूल्हे अमित कुमार ने अपनी बारात हेलीकॉप्टर से जाने का निर्णय लिया। 

अमित कुमार ने अपने सपने को पूरा करने के लिए ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाई। इस आयोजन के लिए प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई थी और गांव में अस्थायी हेलीपैड भी बनाया गया था। जैसे ही हेलिकॉप्टर गांव पहुंचा, वहां हजारों लोग इकट्ठा हो गए। यह दृश्य किसी त्योहार जैसा था, जहां बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी उत्सुकता से दूल्हे को देखने आए थे।

अमित कुमार ने बताया कि बचपन से ही उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी शादी किसी राजा-महाराजा की तरह हो। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया। बारात में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया, जिसमें बैंड-बाजा और नाच-गाना शामिल था। दूल्हे का स्वागत धूमधाम से किया गया और सभी रस्में पूरी की गईं।

इस अनोखे विवाह समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। हेलिकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा, जिससे लोगों को इसे करीब से देखने का मौका मिला।

Editor's Picks