Bihar News: बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,बक्सर में “जय बापू-जय भीम-जय संविधान” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Bihar News:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बक्सर जिले में आयोजित ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

mallikarjun kharge
बिहार दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष - फोटो : social Media

Bihar News:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी रविवार को बक्सर जिले में आयोजित ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम दलसागर मैदान में आयोजित किया गया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को विशेष विमान से सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:45 बजे हेलीकॉप्टर से बक्सर रवाना होंगे। वहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:10 बजे तक वापस पटना एयरपोर्ट लौटेंगे और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हालांकि पहले उनके पटना में भी एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब वह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का आधिकारिक कार्यक्रम सिर्फ बक्सर तक सीमित है। पटना में किसी भी कार्यक्रम को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं आई थी।

Nsmch

खड़गे के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव शनिवार को बक्सर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Editor's Picks