Bihar News: बक्सर में विश्वामित्र सेना द्वारा निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का हुआ आयोजन, संयोजक बोले- सनातन संस्कारों को संरक्षित करना जरूरी
Bihar News: विश्वामित्र सेना द्वारा बक्सर में निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर राज कुमार चौबे ने कहा कि, यज्ञोपवीत जैसे सनातन संस्कारों को संरक्षित करना जरूरी है....

Bihar News: सनातन संस्कृति की रक्षा एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से विश्वामित्र सेना द्वारा रविवार को आयोजित निःशुल्क यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार का आयोजन श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम के अध्यक्ष रंगनाथ द्विवेदी के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। जहां बनारसी दुबे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत उपनयन संस्कार किया गया।
इस पावन अवसर पर बक्सर के अनेक सनातन धर्म प्रेमी भाई-बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। संस्कार के दौरान ब्राह्मण बच्चों को जनेऊ धारण कराया गया। जिसके बाद उपस्थित जनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार चौबे स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने सुनिश्चित किया कि समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जिम्मा विश्वामित्र सेना ने स्वयं उठाया ।
कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में राज कुमार चौबे ने कहा कि, आज जिस तेजी से हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी जड़ों से दूर हो जाएंगे। यदि समय रहते हमने यज्ञोपवीत जैसे संस्कारों को संरक्षित नहीं किया, तो भविष्य में पूजा-पाठ एवं वेदपाठ जैसे कार्यों के लिए ब्राह्मणों की कमी एक गंभीर समस्या बन सकती है। इसी सोच के तहत, इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की तरह निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया है। इस पवित्र अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बक्सर वासी एवं विश्वामित्र सेना के सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस मौके पर अरविंद पाठक, मनीष राय, श्रीकांत दुबे, अभिनीत सिंह आदि की उपस्थिति रही।