PATNA - बिहार गृह विभाग ने नए साल के दूसरे सप्ताह ने बिहार कैडर के छह आईपीएस का ट्रांसफर किया है। सभी आईपीएस अलग अलग बैच के हैं। जिन आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। उनमें जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश भी शामिल हैं, जिन्हें बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -17 का कमांडेट बनाया गया है।
इसी तरह 2012 बैच के आईपीएस नीरज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोध दस्ता का एसपी बनाया गया है। वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक(निरीक्षण) थे।